पौड़ी, PAHAAD NEWS TEAM

सड़क बने हुए 6 साल बीत चुके हैं, लेकिन कई लोग अब भी मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं. कल्जीखाल प्रखंड के प्रभावितों ने कई बार पीएमजीएसवाई से गुहार लगाई है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने एसडीएम पौड़ी से मामले को सुलझाने की अपील की है. समाधान नहीं होने पर प्रभावितों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

कल्जीखाल प्रखंड में पीएमजीएसवाई कोटद्वार व सतपुली प्रखंड में ढाढूखाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य छह वर्ष पूर्व पूरा किया गया था. लेकिन संबंधित विभाग ने सड़क निर्माण के प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं दिया. इतना ही नहीं कई बार ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से गुहार भी लगाई है. ग्रामीणों ने एसडीएम सदर आकाश जोशी से मुलाकात कर समस्या के समाधान की गुहार लगाई। बताया कि ढाढूखाल मोटर रोड के निर्माण से आसुई, नौगांव, गोरण, देवल, साकनी बड़ी, मैडा, भेटुली व कुंड आदि गांवों के दर्जनों ग्रामीण प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए ग्रामीणों की कृषि भूमि का भी अधिग्रहण किया गया है.

लेकिन मोटर मार्ग के निर्माण के छह साल बाद भी वे मुआवजे के लिए पीएमजीएवाई के अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित ग्रामीणों के प्रति पीएमजीएसवाई अधिकारियों की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना कार्यशैली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, एडीएम सदर आकाश जोशी ने कहा कि पीएमजीएसवाई सतपुली-कोटद्वार के अधिशासी अभियंता को मामले में सकारात्मक निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं. कहा कि जल्द ही ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा।