पौड़ी, PAHAAD NEWS TEAM

पौड़ी जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के पैठाणी थाना क्षेत्र में होली के होलियारों का एक वाहन पैठाणी से 200 मीटर आगे दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवकों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में इलाज के दौरान मौत हो गयी. चौकी प्रभारी पाबौ ने बताया कि दुर्घटना वाहन में 14 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पबौ में इलाज के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई. उन्होंने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही दो व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बाकी 8 लोगों को रेफर कर जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी युवक होली के होलीयार थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

बताया गया है कि चमोली जिले के पट्टी चांदपुर के बिसौणा गांव से होल्यारों की टीम होली खेलने पौड़ी के पैठाणी बाजार में पहुंची . यहां उन्होंने होली खेली। बताया गया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर लौटने के दौरान चुठाणी मोड़ के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही पैठाणी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पावौ अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। होली के त्योहार से ठीक पहले हुई घटना की सूचना मिलते ही यहां के गांव में मातम छा गया है. उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल एक ही गांव के हैं. और होली खेलने पैठाणी आए थे । घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को चमोली जिले के पट्टी चांदपुर के बिसौणा गांव से होल्यारों की टीम होली खेलने पौड़ी के पैठाणी बाजार में पहुंची। यहां उन्होंने होली खेली। बताया गया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर लौटने के दौरान चुठाणी मोड़ के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा और जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ. राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल लाए गए 8 घायलों में से तीन घायलों की हालत की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया है.

उत्तराखंड के कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा कि पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु एवं दस व्यक्तियों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही मैं बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मृतकों के नाम मित नेगी पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 16 वर्ष (मौके पर ही मृत्यु) ,रोहित सिह पुत्र शेर सिह उम्र १९, बलवन्त सिह पुत्र कल्याण सिंह उम्र 21 वर्ष,संतोष पुत्र आनन्द सिंह उम्र 22 वर्ष है.