थराली : पिंडरघाटी की लाइफ लाइन थराली मोटर ब्रिज में दरारें आने से हाल ही में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. लेकिन अब लोक निर्माण विभाग ने हल्के चार पहिया व दुपहिया वाहनों के आवागमन के लिए पुल को फिर से खोल दिया है. लेकिन पुल अभी भी भारी वाहनों के लिए बंद है।

पुल पर एक बार में एक ही वाहन को जाने दिया जाएगा। इसके लिए मोटर पुल पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। जल्दबाजी में खोले गए इस मोटर पुल पर वाहनों का आवागमन कितना सुरक्षित होगा, इसके जवाब में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि मोटर पुल पर 5 टन भार क्षमता वाले छोटे वाहनों का आवागमन काफी सुरक्षित रहेगा ।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वाहनों की आवाजाही से पुल के क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ती है तो छोटे वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगायी जायेगी.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने पुल का जमीनी निरीक्षण किया था. साथ ही रूट के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, क्योंकि इस ब्रिज से बड़ी आबादी का आना-जाना होता है। इस दौरान विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मोटर ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए. उधर, सड़क पर हल्के वाहनों की आवाजाही से लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन खतरे की आशंका को कम करके नहीं आंका जा सकता।