देहरादून,
रविवार को विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मुकाबला हुआ। मैच को लेकर उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में भी दीवानगी देखेने को मिली। मैच शुरू होते ही लोग टीवी और मोबाइल से चिपके नजर आए। विकासनगर में तो एक युवक ने मैच के दौरान चाय ही फ्री कर दी। बाढ़वाला तिराहे के पास अर्पण स्वीट शॉप के मालिक अर्पण की ओर से मैच के दौरान सभी ग्राहकों के लिए चाय की व्यवस्था निशुल्क की गई है।
कोटद्वार के किशनपुर में प्रोजेक्टर लगाया गया है। यहां भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने पहुंचे हैं। रुड़की में लोग दुकान पर एकत्रित हुए और युवकों ने मोबाइल पर मैच देखा। देहरादून के कंडोली में भीमराव अंबेडकर हॉस्टल में युवाओं ने टीवी पर मैच देखा। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम की कामयाबी के लिए प्रार्थना भी की। देहरादून के सेंट्रियो मॉल के पीवीर में भी बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान लोगों ने पैसे देकर यहां मैच देखा।
Recent Comments