पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ और चंपावत की पांच से 12 सितंबर तक होने वाली अग्निवीर सेना की भर्ती के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित विभागों को तैयारियों के निर्देश दिए हैं.

ये व्यवस्थाएं रखने के निर्देश
भर्ती स्थल पर जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था, यूपीसीएल को बिजली, लोनिवि को बैरिकेडिंग, नगर पालिका को शौचालय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व सेना के अधिकारियों को दूरसंचार व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस को कानून व्यवस्था को समय पर पूरा करने और बनाए रखने के निर्देश दिए ।

भर्ती शेड्यूल

पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की सभी तहसीलों के अग्निवीर अग्निवीर टेक्नीशियन, अग्निवीर क्लर्क व अग्निवीर स्टोर कीपर के पदों पर 733 पंजीकृत उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया 5 सितंबर को की जाएगी .

जनरल ड्यूटी पद
तहसील भर्ती तिथि पंजीकृत अभ्यर्थी
डीडीहाट 5सितंबर 917
तेजम 5 सितंबर 75
पिथौरागढ़ 6 सितंबर 2683
मुनस्यारी 7 सितंबर 824
धारचूला 7 सितंबर 1100
कनालीछीना 7 सितंबर 358
बेरीनाग 8 सितंबर 722
गंगोलीहाट 8 सितंबर 1073
गणाईगंगोली 8 सितंबर 430
देवलथल 9 सितंबर 308
थल 9 सितंबर 327
बंगापानी 9 सितंबर 452
लोहाघाट 9 सितंबर 1249
चम्पावत 10 सितंबर 1215
पाटी 10 सितंबर 930
पूर्णागिरी 11 सितंबर 815
बाराकोट 11 सितंबर 611