पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

पिथौरागढ़ के डीडीहाट में विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गये पोस्टल बैलेट में वोटिंग के वायरल वीडियो जांच में भारतीय सेना की दो कुमाऊं रेजीमेंट से जुड़ा निकला है. वीडियो में दिख रहे चार जवानों के साथ इसे वायरल करने वाले रेजिमेंट के जवान को पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है.

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वायरल हो रहा यह वीडियो सेना की दो कुमाऊं रेजीमेंट के चार जवानों का है. उन्होंने बताया कि इसे जम्मू में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया था । वीडियो भेजने और बनाने वाला भी 2 कुमाऊं के जवान है। पुलिस ने सभी को तलब किया है।

एसपी ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सेना के जवानों के नामों की पहचान करने के बाद यह कार्रवाई की गई है. डीडीहाट में जिस व्यक्ति को यह वीडियो भेजा गया और पहली बार वायरल किया गया, उसकी भी पहचान कर ली गई है।

कांग्रेस ने किया था विरोध : सैनिकों के इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद डीडीहाट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी. आरओ ने डीडीहाट में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की बात कही थी. बाद में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस मामले में आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

मामला ये है


डीडीहाट में विधानसभा चुनाव के बाद जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में वही सिपाही पोस्टल बैलेट में दूसरे जवानों की तरफ से वोट करते नजर आ रहा है.