उत्तरकाशी पुलिस लगातार जरूरमंदों की सेवा में लगी हुई है!

श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कोरोना काल के दौरान ऑपरेशन “मिशन हौसला” के तहत उत्तरकाशी पुलिस का गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के प्रति मानवीय रुख लगातार बरकरार है। आज दिनांक 16-05-2021 को हेल्प लाइन ११२ के माध्यम से गजेंद्र पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम कोटा तहसील चकराता के द्वारा सूचना दी कि उनके 75 वर्षीय बुज़ुर्ग पिताजी कोरोना पॉजेटिव हैं, जिनका की आक्सीजन लेवल 70 से भी कम हो गया है और साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है उन्हें ऑक्सीजन व एंबुलेस की सख़्त आवश्यकता है नहीं तो उनकी जान नहीं बचेगी, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पूरोला प्रदीप तोमर के द्वारा मानवता का परिचय हुए तत्काल अस्पताल से एक ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यस्था कर अपनी टीम के चौकी प्रभारी डामटा व कर्मचारी गण के माध्यम से ग्राम कोटा में मरीज़ के घर ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाया व दवा इत्यादि उपलब्ध कराई गयी।
वहीं आज हेल्प लाइन 112 के माध्यम से नरेन्द्र थपलीयाल निवासी पोरा थाना पूरोला के द्वारा सूचना दी कि उनके गाँव के बुज़ुर्ग 56वर्षीय सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्वo विक्रम सिंह कोरोना पॉजेटिव हैं जिनका की आक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया है और साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है उन्हें ऑक्सीजन व एंबुलेस की सख़्त आवश्यकता है, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पूरोला प्रदीप तोमर के द्वारा अस्पताल से एक ऑक्सीजन सिलेण्डर, एम्बुलेंस की व्यस्था कर अपनी टीम के चौकी प्रभारी शशि व कर्मचारी गण के माध्यम से पोरा में मरीज़ के घर अकसीजन सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जिससे बुज़ुर्ग की जान बच गयी , तत्काल ही एम्बुलेंस से बुज़ुर्ग को अस्पताल पूरोला लाया, जहाँ आवश्यक उपचार देकर हायर सेण्टर रेफ़र किए जाने पर थाना प्रभारी के द्वारा देहरादून तक के लिए थाने पर उपलब्ध एम्बुलेंस से भेजा गया। उक्त बीमार लोगों के परिवारजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया।