आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्थित विधानसभा भवन के प्रांगण में पारिजात के पौधे रोपित किए। श्री अग्रवाल ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक व्यक्ति को पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के समृद्ध वन क्षेत्र और हमारी अनमोल वन्यजीवन विरासत संरक्षित एवं सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखण्ड की नदियों व झीलों को स्वच्छ बनाने में सभी नागरिक भागीदार बनें।