पौडी :

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल सुश्री पी. रेणुका देवी द्वारा “नशा मुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में नशे की बढ़ती प्रवृति व अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, श्री प्रदीप कुमार राय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री श्यामदत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री सन्तोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 1-अभि0 मुनेश कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी- नसीरपुर वनवारी, थाना धामपुर, जिला बिजनौर उ0प्र0, 2-अभि0 देवराज पुत्र हरपाल सिंह निवासी- सड़गड़ा थाना धामपुर, जिला- बिजनौर उ0प्र0 को थाना गेट के पास सड़क पर क्रमशः 30 किलोग्राम व 12 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ वाहन संख्या UP 20AB 5156 वैगनार कार में ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उक्त गाँजा पहाड़ी क्षेत्रों से एकत्रित करके धामपुर, बिजनौर (उ0प्र0) आदि क्षेत्रों मे बेचने हेतु ले के जा रहे थे। जिस संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सतपुली पर क्रमशः मु0अ0सं0 01/2021, मु0अ0सं0 02/2021 धारा- 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है, अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

New Royal Restaurant

आप सभी से निवेदन है कि यदि आपको नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दे ताकि हम नशे पर रोक लागाकर एक नशामुक्त समाज बना सकें।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-

  1. मुनेश कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी- नसीरपुर वनवारी, थाना धामपुर, जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र- 50 वर्ष।
  2. देवराज पुत्र हरपाल सिंह निवासी- सड़गड़ा थाना धामपुर, जिला- बिजनौर उ0प्र0 उम्र- 39 वर्ष।

    पुलिस द्वारा बरामद माल:-
  3. 42 किलोग्राम अवैध गांजा
  4. वाहन संख्या UP 20AB 5156 वैगनार कार
  5. अभियुक्त गणो की जामा तलाशी से 1,77,760/- (एक लाख, सतत्तर हजार, सात सौ साठ रूपये) की धनराशि बरामद हुई

पुलिस टीमः-

  1. थानाध्यक्ष श्री सन्तोष पैथवाल , कानि0 महेन्द्र, सूरवीर,मनोज कुमार आदि |