विकासनगर, PAHAAD NEWS TEAM

अपने बेटे को खुद से बड़ा अफसर बनाना हर पिता का सपना होता है। लेकिन, यह हकीकत उन्हीं की है जो इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसा ही सपना चकराता वन मंडल के वन अधिकारी ने भी देखा, जिनके बेटे ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर इसे पूरा किया।

विकासनगर के जीवनगढ़ के अर्पित सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। अर्पित के पिता सुधीर कुमार भट्ट वन विभाग में वन निरीक्षक हैं। मां रेखा भट्ट गृहिणी हैं। अर्पित ने 12वीं की परीक्षा सेंट मैरी स्कूल, विकासनगर से पास की। इसके बाद उन्होंने सेलाकुई के एक निजी शिक्षण संस्थान से बी.टेक किया। बचपन से ही अपने पिता को वर्दी में देखकर उनका हृदय देश सेवा की भावना से भर गया। इसके लिए उन्होंने सेना में भर्ती होने का मन बना लिया। इंटर की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने सीडीएस की तैयारी शुरू कर दी। अगस्त 2020 से उनकी ट्रेनिंग ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई में शुरू हुई। अर्पित ने बताया कि बी.टेक के दौरान ही उन्होंने मिलिट्री एकेडमी में टेक्निकल ग्रेजुएट के तौर पर जाने का मन बना लिया था। पिता ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया। उनकी सफलता में माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ होता है। शनिवार को प्रशिक्षण पूरा होने पर अर्पित के ओटीए चेन्नई में पासिंग आउट परेड हुई। यह गौरवपूर्ण क्षण जीवन में शायद ही कभी भुलाया जा सकेगा।

देहरादून जिले के विकासनगर स्थित ग्राम जीवनगढ के 22 वर्षीय अर्पित भट्ट ने सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.उनकी माता रेखा भट्ट ग्रहणी हैं. अर्पित भट्ट अपने माता पिता की अकेली सन्तान हैं. अर्पित भट्ट द्वारा अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल डाकपत्थर से पाँचवी तत्पश्चात बारहवीं तक की शिक्षा, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल विकासनगर, देहरादून से ग्रहण की.

घर में बधाई का सिलसिला

पासिंग आउट परेड के बाद जब परिजनों को अर्पित के लेफ्टिनेंट बनने की सूचना मिली तो बधाई देने वालों का तांता लग गया. सभी लोगों ने अर्पित के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। लोगों का कहना है कि अर्पित ने परिवार समेत पूरे पछुवादून और जौनसार बावर का नाम रोशन किया है.