उत्तराखंड में अब कोरोना नामक वैश्विक महामारी के ग्राफ में जिस तरह भारी कमी देखी गई है, इसके मद्देनजर अब बच्चों में निमोनिया और दिमागी इंफेक्शन से बचाव के निःशुल्क टीके की शुरुआत कर दी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने PVC नियुमोकोकल वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया है। बच्चों में थोड़े अंतराल के बाद इस टीके की तीन डोज़ दी जाती हैं। मुख्यमंत्री तीरथ ने गांधी शताब्दी अस्पताल में इस टीके का शुभारंभ किया है। काफी महंगे इस टीके को अभी तक प्राइवेट अस्पताल में ही लगाया जाता था। मुख्यमंत्री के सामने ही कई बच्चों को PVC वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई। मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। दरअसल उत्तराखंड राज्य में कुछ जनपदों में कुछ ऐसे आंकड़े भी सामने आ चुके हैं जहां बच्चों से जुड़ी हुई गंभीर बीमारियों को लेकर सरकार द्वारा गंभीरता जताई जा चुकी है। ऐसे में मौजूदा हालात जहां कोरोनावायरस गिरते हुए ग्राफ के रूप में सामने आ चुके हैं तो सरकार द्वारा इसे गंभीरतापूर्वक लेकर अब बच्चों से जुड़ी गंभीर बीमारियों को लेकर फुर्सत दिखाई जा रही है, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में यह पहल की जा रही है।