देहरादून।   मसूरी में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा कई सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मसूरी के गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, और टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह द्वारा रजत अग्रवाल और उनके सदस्यों को माला पहनकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई । इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। रजत अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों, भारतीय जनता की नीति रीति और मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है।

उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर वन पार्टी है और आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है जिसका लाभ देश की सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कार्य शैली सबसे अलग है गणेश जोशी द्वारा मसूरी को विकसित करने के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है वह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा की समस्याओं के निराकरण के लिये हर संभव प्रयास किये जाते है। उन्होंने कहा कि आज वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी की नीति नीति को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे और टिहरी संसदीय क्षेत्र से माला राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतों से विजय बनाने के लिये कार्य करेगें।

इन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता  

भाजपा उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, सलीम अहमद, शिव अरोड़ा, सतीश जुनेजा, संदीप अग्रवाल, जोगिंदर कुकरेजा, अनंत प्रकाश, अनिल गुप्ता, राजकुमार बंसल, प्रदीप कुमार, विनय चतुर्वेदी, गगन कनौजिया, सुभाष कुमार, विकास चमोली, प्रताप पंवार, वैभव उपाध्याय, कविश जुनेजा, शशि जुनेजा, कौशिक, अश्वनी रावत, स्वाति पंवार, सुमित चौहान, पवना पंवार, चांदनी बलोनी, सतीश बलोनी, ज्योति यादव, अनूप यादव, एकलव्य, वंदना विरमानी, अनिल विरमानी, दीपिका, तेजपाल, रणबीर, गौरव गर्ग, गौरव गुप्ता, हरविंदर सिंह, सुनील सोनू, आकाश सोनी, सुमित, साहिल, मुकुल, गन्नी, सुधांशु, नौंडी, करन, राकेश पाल, गौतम, मनोज, सुरेंद्र, निखिल, गौरव, अंकित, राहुल, रवि, नरेश, आयुष, अक्षय, अरुण, शिवा, गौतम, जतिन, अरुण, नितिन भंडारी, मान धुसिया, हर्ष सिंह, जॉनी वर्मा, अंश अंसारी, बलबीर सिंह रावत, अजय रावत, शौकीन, काजल, मानसी, संजय, राही कुमार आदि।