आगरा: आगरा की राजनीति में सक्रिय रहे बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का सोमवार सुबह दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. दिल्ली स्थित आवास पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. भाजपा सांसद की मौत की खबर से परिवार और भाजपाइयों में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है।वह आगरा की राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय रहे। वह आगरा छावनी से दो बार विधायक रहे और कल्याण सिंह सरकार में वित्त राज्य मंत्री बने। इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें कई बड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपीं.

बीजेपी नेता प्रांशु दुबे ने बताया कि पिता (सांसद हरद्वार दुबे) रविवार तक बिल्कुल ठीक थे. रविवार देर रात अचानक दिल में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ देर बाद सांसें वहीं थम गईं। उनका पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर तक आगरा पहुंचेगा। उनका अंतिम संस्कार सोमवार देर शाम किया जाएगा.

बीजेपी के आखिरी पांडव आगरा में थे

बता दें कि आगरा में ये नेता बीजेपी के पांच पांडव के नाम से मशहूर थे. इसमें हरद्वार दुबे भी शामिल थे. वह भाजपा के पांच पांडवों में से अंतिम थे। सांसद हरद्वार दुबे से पहले राजकुमार सामा, भगवान शंकर रावत, रमेशकांत लवानिया और सत्य प्रकाश विकल का निधन हो चुका है। इन पांचों को बीजेपी के पांच पांडव कहा गया. इन्हीं लोगों ने आगरा में जनसंघ और बीजेपी की जड़ें जमाई थीं.

बलिया हुई जन्मभूमि, आगरा बना कर्मभूमि

सांसद हरद्वार दुबे का जन्म 1 जुलाई 1949 को बलिया जिले के हुसैनाबाद में हुआ था. भले ही उनकी जन्मस्थली बलिया है. लेकिन, कर्मभूमि आगरा ही रही। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठन मंत्री के रूप में आगरा आये। यहीं उनकी शादी प्रोफेसर कमला पांडे से हुई। उनका स्थायी निवास धौलपुर हाउस, अजंता कॉलोनी, आगरा है।वह आगरा छावनी विधानसभा से दो बार विधायक बने। सीतापुर, अयोध्या और शाहजहाँपुर में भी आरएसएस के जिला प्रचारक रहे हैं।

हरद्वार दुबे का राजनीतिक सफर

1969 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री, सन 1983 में आगरा महानगर में मंत्री और महानगर अध्यक्ष बने, सन 1989 में छावनी से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने, सन 1991 के विधानसभा चुनाव में छावनी से दूसरी बार विधायक बने, सन 1991 में कल्याण सिंह सकरार में वित्त राज्यमंत्री बनाए गए, सन 2005 में खेरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव लड़े और हार गए, सन 2011 में आगरा फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से चुनाव हार गए,2011 में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त हुए, 2013 में भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष बने, 26 नवंबर 2020 को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

G-20 की IWG की तीसरी बैठक आज से ऋषिकेश में होगी