पौड़ी : चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. देश के सैकड़ों युवा अधिकारी ओटीए अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना में शामिल हुए हैं। पौड़ी गढ़वाल के रक्षित रौतेला भी इन्हीं युवाओं में से एक हैं जो पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेकर आर्मी ऑफिसर बने हैं. मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल प्रखंड के सकमुंडा मल्ला गांव निवासी रक्षित रौतेला बेहद साधारण परिवार से आते हैं.

रक्षित ने बिना किसी कोचिंग के अपनी पढ़ाई के दम पर सीडीएस की परीक्षा पास की और आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। बचपन से पढ़ाई में अव्वल रहे रक्षित ने 12वीं तक की पढ़ाई जयहरीखाल और आर्मी स्कूल लैंसडाउन से की है। इसके बाद उन्होंने आत्माराम कॉलेज, दिल्ली से बीएससी की। इसके साथ ही रक्षित ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है।जिसके बाद उन्हें मुंबई की एक लॉ फर्म में 7 लाख के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला। लेकिन तब तक रक्षित भारतीय सेना में शामिल होने का मन बना चुके थे। इसलिए उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया और सीडीएस की तैयारी करने लगे।

रक्षित ने बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से सीडीएस की परीक्षा पास की। जिसके बाद उनका चयन ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई में हो गया। 29 अप्रैल को पासिंग आउट परेड के बाद वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं।

पौड़ी जिले के एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रक्षित के पिता गजेंद्र रौतेला जयहरीखाल में एक छोटा सा मेडिकल स्टोर चलाते हैं। जबकि मां लक्ष्मी रौतेला गृहिणी हैं। जबकि रक्षित का छोटा भाई अक्षित रौतेला दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।

पहाड़ न्यूज टीम की ओर से रक्षित और उनके परिवार को हार्दिक बधाई।