देहरादून:

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और उत्तराखंड बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से लोग “आम आदमी पार्टी” में शामिल हो रहे है।
इस क्रम में आज राज्य आन्दोलनकारी औऱ पूर्व दर्जा धारी रविंद्र जुगरान ने भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। रविंद्र जुगरान काफी भाजपा में काफी सक्रिय नेता रहे है और वो उत्तरखंड में आन्दोलनकारी के लिए काफी संघर्ष करते रहे है।

उधर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद श्री जुगरान ने पत्रकारों से बात करते बताया के आने वाले दिनों में और भी लोग “आम आदमी पार्टी ” में सम्मिलित हो सकते है। उन्होंने कहा के वो “आप” के कार्यो को देखते हुए आम आदमी पार्टी में आये है और पार्टी में आम कार्यकर्ता के तोर पर काम करेंगे, पार्टी हो मजबूत करेंगे।

रविंदर जुगरान का “आप” में जाना भाजपा को एक करारा झटका लग सकता है। क्योकि अपने क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ मानी जाते है। अब उनको साथ और कार्यकर्ता भी “आप” में जा सकते है। उनके “आप” में जाने से आम आदमी पार्टी में ख़ुशी के लहर है।
बताया जा रहा है की काफी समय से भाजपा में उनकी उपेक्षा की जा रही थे, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रजिया बेग,दिल्ली विधायक दिनेश मोहनिया विशाल चौधरी, संदीप बसोया,डॉ आर काला आदि मौजूद थे।