देशभर में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. आज का दिन हर भारतीय के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इसी भारत का संविधान लागू हुआ था। हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर बड़े उत्साह के साथ समारोह मनाया जाता है। हर बार की तरह इस बार भी सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास गणतंत्र दिवस परिधान का इंतजार था.

हर बार अलग अंदाज में नजर आने वाले पीएम मोदी इस बार भी अपने खास अंदाज में नजर आए. गणतंत्र दिवस परेड से पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, जहां वे अपनी खास पगड़ी में नजर आए, जिसने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा.

इस साल राजस्थानी पगड़ी पहनी
दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने भारत की विविधता का प्रतीक बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी पहनी थी. आज गणतंत्र दिवस के साथ-साथ देश भर में बसंत पंचमी का पर्व भी मनाया जा रहा है. ऐसे में उनकी पगड़ी में बसंत पंचमी की झलक भी देखने को मिली.

पीएम अब तक ज्यादातर इस मौके पर बंधेज वर्क वाली पगड़ी पहने नजर आए हैं। इसी क्रम में आज भी उन्होंने बंधेज वर्क वाली पगड़ी पहनी थी। बसंत पंचमी पर पीले रंग के वस्त्र धारण करने का अपना ही महत्व है। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए पीएम ने पीले और केसरिया रंग की बहुरंगी पगड़ी पहनी थी.

बीते सालों में पीएम के अंदाज में इतना बदलाव आया है
इस खास पगड़ी के साथ उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा और काला कोट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने स्टोल से अपने लुक को कंप्लीट किया। पीएम एक बार फिर इस आउटफिट को लेकर सुर्खियों में हैं। हर साल प्रधानमंत्री अपने पहनावे को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी पगड़ी हमेशा चर्चा का विषय रही है। इससे पहले भी वह साल 2015 से लेकर 2022 तक अलग-अलग और आकर्षक आउटफिट्स में नजर आ चुके हैं। तो आइए जानते हैं बीते सालों में

किस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी-

उन्हें पहली बार साल 2015 में एक रंगीन राजस्थानी बंधनी पगड़ी में देखा गया था।
इसके बाद साल 2016 में गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने पीले रंग की पगड़ी पहनी थी.
वहीं, साल 2017 के गणतंत्र दिवस पर उन्होंने गुलाबी रंग के सफेद बॉर्डर वाली पगड़ी पहनी थी।
साल 2018 की बात करें तो इस साल पीएम मोदी रंग-बिरंगी पगड़ी में नजर आए, जिसमें लाल और पीला रंग ज्यादा रहा.
अगले साल 2019 में उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सुनहरी धारियों वाली लाल पगड़ी पहनी थी।

वहीं, 2020 के गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल बिंदी वाली नारंगी रंग की पगड़ी पहने नजर आए।
साल 2021 में लाल रंग की ‘हलारी पगड़ी’ पहनी थी, जिस पर पीले रंग के जूतों की डिजाइन बनी हुई थी.
बीते साल की बात करें तो 2022 में नरेंद्र मोदी पगड़ी की जगह उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी में नजर आए. इस टोपी पर एक पट्टी होती थी, जिस पर ब्रह्म कमल लगा होता था।

गणतंत्र दिवस: मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा, कहा- 2025 तक उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा