बेहद नजदीक आ चुके महाकुंभ हरिद्वार 2021 को लेकर जहां केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में SOP जारी कर दी गई है तो इसे लेकर धर्मनगरी के साथ-साथ अन्य उत्तराखंड वासियों की प्रतिक्रियाएं भी अब सामने आने लगी हैं। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई SOP में प्रदर्शित नियमावली के विरुद्ध लोगों का आक्रोश पनप रहा है। बताते चलें कि हरिद्वार महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने कोविड-19 के चलते इस नए मानकों की नियमावली जारी की है जिसमें महाकुंभ पर्व के दौरान तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना संबंधित टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर उसके पंजीकरण कराने के पश्चात ही हरिद्वार में आगमन करना होगा । यानी कुल मिलाकर नेगेटिव रिपोर्ट के पश्चात जब रजिस्ट्रेशन होगा । तब ही कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार में एंट्री हो पाएगी। वहीँ इस सम्बन्ध में जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी दिक्कतों से कुछ इस तरह रूबरू करवाया अब देखना यह होगा कि इस SOP को लेकर व्यापारियों में कितना आक्रोश रहेगा।