देहरादून : ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा तट पर 35वां अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 8 मार्च से शुरू होने जा रहा है.

परमार्थ निकेतन में पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि महोत्सव में 100 देशों के योग प्रशिक्षक और अभ्यासी भाग लेंगे। मेले का उद्घाटन राज्यपाल गुरमीत सिंह करेंगे।

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में यदि विनम्रता, सरलता, सजगता और मधुरता हो तो यही सेवा है। उन्होंने सभी को भारत देश के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।