ऋषिकेश :बुधवार को एसडीआरएफ की टीम को ऋषिकेश के शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर 02 और लक्ष्मणझूला क्षेत्र के अंतर्गत पटना वाटर फॉल में 01 युवक के डूबने की सूचना मिली.

इसकी सूचना पर एसडीआरएफ की 02 टीमों को तत्काल दोनों स्थानों पर आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर रवाना किया गया.

एसडीआरएफ की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनों देहरादून डीआईटी में बीटेक के छात्र हैं और अपने दोस्तों के साथ यहां होली खेलने आए थे. नदी में नहाने जा रहे दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए।

शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले युवक –

  1. आदित्य राज, उम्र 22 निवासी- कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
  2. उत्कर्ष उम्र 22, निवासी- आगरा, उत्तरप्रदेश।

उधर, पटना वॉटर फॉल में डूबा युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था और पैर फिसलकर नदी में डूबने से हादसे का शिकार हो गया। पटना वॉटर फॉल में डूबने वाले 30 वर्षीय शोभित यादव उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं.

दोनों जगहों पर एसडीआरएफ की 02 टीमों द्वारा सर्चिंग की गई लेकिन युवकों का कुछ पता नहीं चला।

आज सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

जॉब फेयर: देहरादून में इस दिन लगेगा जॉब फेयर, इन पदों पर होगी सीधी भर्ती, पढ़ें डिटेल्स…