पौड़ी : यह योजना सफल रही तो आने वाले दिनों में पौड़ी जिले के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की सड़कें नए रंग में नजर आएंगी. साथ ही इस क्षेत्र में सड़कों का जाल भी बिछाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने योजना पर चर्चा के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव से मुलाकात की. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दिनों में नई सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही पुरानी सड़कें नए रंग में नजर आएंगी।

योजनाओं को लागू करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव अनुराग जैन के साथ बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार बाइपास शहर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों को इसकी सख्त जरूरत है. कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 534 के तहत इस रूट पर करीब 23 किमी से शुरू होकर आर्मी फायर रेंज से होते हुए लालपानी, रतनपुर, जीतपुर फिर इसी एनएच पर जुड़ जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस एनएच पर लालपानी, सनेह, रतनपुर, जीतपुर, कुम्भीचौड़ और कोटद्वार बाइपास मार्ग सहित एक दर्जन गांव स्थित हैं. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ होगा। बताया जाता है कि सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस सड़क के सर्वे और निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच का जल्द होगा निर्माण : विधानसभा अध्यक्ष ने नजीबाबाद-कोटद्वार एनएच पर सभी अनुमतियां पूरी होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई. जिस पर केंद्रीय सचिव ने अधीनस्थ अधिकारियों को नजीबाबाद-कोटद्वार हाईवे का काम तत्काल शुरू करने का आदेश दिया. सचिव अनुराग जैन ने भी विधानसभा अध्यक्ष को सभी विषयों पर गंभीरता से काम करने और कोटद्वार के विकास के लिए केंद्र का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

बेनीताल एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित होगा , 3 दिवसीय शिविर की योजना