रुड़की : इन दिनों प्रशासन ने हरिद्वार जिले के रुड़की और आसपास के इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है. बुधवार दोपहर प्रशासन की टीम पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी रोड से अतिक्रमण हटा रही थी तभी वहां पहुंचकर कुछ लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया.

रुड़की : बीजेपी नेता ने अधिकारी को धमकी दी और कहाँ शाम तक ट्रांसफर करा दूंगा
रुड़की : बीजेपी नेता ने अधिकारी को धमकी दी और कहाँ शाम तक ट्रांसफर करा दूंगा

बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लेखपाल अनुज यादव ने जब ऐसा करने से मना किया तो एक शख्स ने उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी और धमकी देते हुए कहा कि वो बीजेपी का नेता है . अगर उन्होंने यह कार्रवाई नहीं रोकी तो भाजपा नेता ने शाम तक तबादले की धमकी दी।

हालांकि कथित बीजेपी नेता की धमकी का लेखपाल अनुज यादव पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी. इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हो चुकी है, लेकिन जब कथित बीजेपी नेता की एक नहीं चली तो वो वहां से चला गया.

इस संबंध में लेखपाल अनुज यादव ने बताया कि एक युवक खुद को भाजपा के मंडल अध्यक्ष और मदन कौशिक का करीबी बता रहा था. उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने को कहा था और न सुनने पर शाम तक उनका तबादला करने की धमकी दी थी. वहीं तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि अतिक्रमण हटाया जा रहा है, किसी भी दबाव में अभियान नहीं रोका जाएगा.