रुड़की : राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एक्वांस) की टीम मंगलवार को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंची और निरीक्षण किया. दरअसल यह टीम दो दिन के निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंची है. बता दें कि सिविल अस्पताल रुड़की ने तीन बार कायाकल्प के तहत प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, लगातार तीन बार कायाकल्प के मामले में प्रदेश में अव्वल रहा रुड़की सिविल अस्पताल अगर एक्वानेस में स्कोर अच्छा रहा तो उसका बजट भी बढ़ जाएगा।

बता दें कि एक्वानेस टीम के निरीक्षण से पहले करीब एक महीने से सिविल अस्पताल में तैयारी चल रही थी। वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशालय की टीम ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया. ताकि टीम के निरीक्षण से पहले अस्पताल में कमियों को पूरा किया जा सके. मंगलवार को दिल्ली से डॉ. नवनीत सिंह तोमर और मध्यप्रदेश की डॉ. ज्योति की दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया है. टीम दो दिन तक अस्पताल में मौजूद हर सुविधा की जांच करेगी।

टीम ने पहले दिन ट्रामा सेंटर, पार्किंग सुविधा आदि का निरीक्षण किया है. टीम पैथोलॉजी लैब, लेबर रूम, ब्लड बैंक, सफाई व्यवस्था, ऑपरेशन थियेटर, मरीजों के बैठने की सुविधा, अस्पताल के रिकॉर्ड आदि की जानकारी भी लेगी. यह टीम दो दिन बाद अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।