देहरादून : आईपीएल 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने आईपीएल में पहली बार गुजरात को हराया। इससे पहले दोनों के बीच तीन मैच खेले गए थे और सभी में गुजरात ने जीत हासिल की थी।इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में राजस्थान ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर युजवेंद्र चहल की जगह देवदत्त पडिकल को उतारा। वहीं गुजरात ने नूर अहमद को शुभमन गिल के रूप में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया।

इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.2 ओवर में मैच जीत लिया। आखिरी ओवर तक मैच रोमांचक रहा। लेकिन  शिमरोन हेटमायर की 56 रन की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान ने मैच जीत लिया।

संजू सैमसन ने भी 60 रन की कप्तानी पारी खेली। इसके अलावा अश्विन ने 3 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाकर मैच का रुख ही बदल दिया. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 177/7 का स्कोर बनाया। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने 28 रन और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए। इसके अलावा राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने 2, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट हासिल किया.