ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर श्रीनगर से दस किमी दूर चौथे दिन भी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों सड़कों पर जाम में फंसना पड़ा। चमधार में बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर आना नहीं थमने के कारण एनएच विभाग के भी राजमार्ग खोलने में पसीनें छूट रहे है। वहीं स्वीत भटोली मार्ग पर दलदल होने के कारण कई वाहन फंसने से श्रीनगर पुलिस को जाम खुलवाने में चार दिन से काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर सड़क संकरी और डामरीकरण न होने के चलते बरसात होने से कीचड़नुमा हो रखी है। जिससे राजमार्ग बंद होने से उक्त मार्ग से जाने वाले अधिकांश वाहन फंसते रहे। जिस कारण उक्त मार्ग पर घंटो जाम लगने से लोग सड़कों पर फंसे रहे।

स्थानीय विधायक को भी लिखा जा चुका है पत्र
देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास सामिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल ने स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत एवं लोनिवि को पत्र भेजकर उक्त मार्ग के चौड़ीकरण करने तथा भटोली नामक स्थान पर फिलहाल पत्थर बिछाने, दीवार लगाने व पुस्ता लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भटोली में विगत दो साल से मुख्य सड़क का पुश्ता टूटा होने से मिट्टी सड़क पर आने से कीचड़ हो रहा है। जिससे इन दिनों राजमार्ग बंद होने से कई वाहन उक्त स्थान पर फंसने से घंटो जाम लग रहा है। उनियाल ने कहा कि कई बार लोनिवि को पत्र भेजा गया, किंतु उक्त मार्ग की सुध नहीं ली जा रही है।https://www.youtube.com/watch?v=KlmamxN1GRk&t=37s