रुद्रपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर स्थित लोहिया बाजार से अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा हो गया. गुरुवार की रात प्रशासन की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो आक्रोशित व्यापारियों में हड़कंप मच गया। देर रात बड़ी संख्या में व्यापारी डीडी चौक पर जमा हो गए।जब प्रशासन ने दुकानों को तोड़ने की मुनादी कराई तो कई व्यापारी बिलख उठे। देखते ही देखते दुकानें खाली होने लगीं। जिसके बाद वहां धारा-144 लगा दी गई, लेकिन लोग संतुष्ट नहीं हुए और शुक्रवार सुबह फिर सड़क पर आ गए. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे गौरव बेहड़ को पुलिस ने हिरासत में लेकर पंतनगर थाने में रखा है. साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा को भी हिरासत में लिया गया. पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल को भी हिरासत में ले लिया गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी व एसपी सिटी मनोज कत्याल सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे।

अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था

माना जा रहा है कि प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करेगा और एनएच 87 की जद में सभी अतिक्रमणों को तोड़ेगा। इस बीच टकराव भी देखा जा सकता है। प्रशासन द्वारा जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर एक सप्ताह पूर्व से नैनीताल रोड से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. लोहिया मार्केट के व्यापारियों को एनएचएआई ने परिसर खाली करने का नोटिस जारी किया है. तब से व्यापारी व्यवसाय व रोजगार बंद कर दुकान बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

झड़प देखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स बुलाई गई

एसएसपी का कहना है कि एनएच 87 के अधिग्रहण की जमीन खाली कराई जाएगी और अवैध निर्माण हटाए जाएंगे। इस पूरे ऑपरेशन को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दूसरे जिलों से फोर्स बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मुसीबत की घड़ी में व्यापारियों के साथ है। प्रभावित व्यापारियों को स्थानांतरित करने में मदद की जाएगी।

कुछ व्यापारी खुद ही दुकानें खाली कर रहे हैं

वहीं, प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू किए जाने के बाद व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है। बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान खाली होने लगी। देर रात पुलिस की मौजूदगी में दुकान किराए पर लेने वाले अनुज्ञप्तिधारी ने शराब की पेटियों को हटाना शुरू किया। इन बक्सों को पिकअप में लोड कर अन्य स्थानों पर ले जाया गया। देर रात तक अन्य व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी थी।

‘जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया