रुद्रपुर,पहाड़ न्यूज टीम

रुद्रपुर आवास विकास स्थित आईलेट कोचिंग सेंटर के प्रबंधक के अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कई टीमें गठित कर तलाशी जारी रखी। अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर के फोन से फोन कर मालिक से फिरौती की मांग की है।

रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में सतवंत नाम का व्यक्ति कैंडिड इमीग्रेशन आईलेट कोचिंग सेंटर में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बीती देर रात मालिक को सतवंत के फोन से फोन किया गया और सतवंत को कब्जे में बताया गया। जिसके बाद आईईएलईटी कोचिंग के मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार दोपहर में कुछ लोग वाहन से कोचिंग के बाहर पहुंचे थे. जिसके बाद उसने मैनेजर को बाहर बुलाया और जबरन कार में बिठा लिया।

मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आसपास के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और जानकारी जुटाई गई। घटना की सूचना पर सीओ अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली, वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कोचिंग का मैनेजर गत दिन तीन बजे से लापता है. फिलहाल पुलिस सतवंत की तलाश कर रही है।