रुद्रपुर : बारात में दूल्हे के भाई द्वारा डीजे रोकने से नाराज युवकों ने दूल्हे के भाई समेत परिजनों की पिटाई कर दी. पुलिस ने दूल्हे के भाई की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच (रुद्रपुर पुलिस जांच) शुरू कर दी है।

रुद्रपुर में शादी समारोह में डीजे बंद करना कुछ युवकों को नागवार गुजरा। आक्रोशित युवकों ने पहले परिजनों से गाली-गलौज की और कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ लौटे और परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पार्टी से घर लौट रहे लोगों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में अभिमन्यु निवासी ग्राम बागवाला दानपुर (रुद्रपुर बागवाला दानपुर) थाना रुद्रपुर ने बताया कि 26 नवंबर को घर में उसके भाई की बारात चल रही थी.

गांव बागवाला निवासी हिमांशु यादव उर्फ ​​छोटू, सन्नी यादव, संतोष यादव, निक्कू यादव, संदीप उर्फ ​​सीपू डीजे पर डांस कर रही महिलाओं को पार्टी में भद्दे कमेंट कर परेशान कर रहे थे. जिस पर डीजे ने उसे रोक लिया। जिस पर उक्त लोग भड़क गए और गाली गलौज करते हुए परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। जिसके बाद आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया।

इतना ही नहीं वे लोग फिर से अन्य लोगों को साथ लेकर आए और उसके मामा के बेटे को घर से बाहर निकालकर लाठियों व लात-घूसों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की। आरोप है कि आरोपी हाथ में तमंचा लेकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। जब युवक इतने से भी संतुष्ट नहीं हुए तो आरोपियों ने उनके घर के बाहर पार्टी छोड़ रहे लोगों की भी पिटाई कर दी, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।