देहरादून। रविवार को सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें 3 जुलाई को सैन्यधाम में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद मंत्री ने कहा कि 3 जुलाई को आर्मी कैंप में अमर जवान ज्योति का निर्माण शुरू होगा, जहां राज्य के अमर शहीद प्रांगण से एकत्र की गई पवित्र मिट्टी को सैन्यधाम में प्रतिस्थापित किया जाएगा.

कार्यक्रम में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे तथा वीर नारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम तीन जुलाई को सुबह 10 बजे शुरू होगा.

मंत्री ने हरिद्वार के रूड़की में स्थापित जीवामृत आर्गेनिक फूड एफपीओ में निर्मित शक्कर, खांड़ और सिरका भेंट किया । गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवनमृत जीवामृत आर्गेनिक फूड एफपीओ के कर्मचारियों के साथ बातचीत की थी.

बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर रोक, उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत और चार घायल