देहरादून : राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण को रविवार को न्यू केंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ सुना. इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ”मन की बात” के 100 एपिसोड पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि ”मन की बात” कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी.

आज मन की बात देशवासियों की पसंद बन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के किसी भी एपिसोड में कोई राजनीतिक सामग्री नहीं है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जवानों, किसानों, उद्यमियों, महिलाओं सहित सभी क्षेत्रों को जोड़ने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार समेत कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. जिससे लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा मन की बात में शिक्षा की बात की है. मोदीजी ने उत्तराखंड से स्टार्टअप और पिथौरागढ़ से बेडू का भी जिक्र किया।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए कई रोचक जानकारियां देते हैं. जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों, सामाजिक संस्थाओं, अविस्मरणीय कार्यों और समाज के प्रेरक लोगों की चर्चा की गई है। मंत्री गणेश जोशी ने भी सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने का अनुरोध किया।

इस मौके पर केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, ब्रिगेडियर के.जी बहल,ब्रिगेडियर परितोष पंत, ब्रिगेडियर जे.एस बिष्ट, कर्नल रघुबीर भंडारी, कर्नल बीएम थापा, कैलाश पंत, कैप्टन बी.एस कुँवर, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.