उत्तराखंड की जिला ऊधम स‍िंह नगर की रहने वाली सायरा बानो जिन्होंने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी वो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने उनको पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

सायरा बानो ने 2016 में तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने तीन तलाक को ख़त्म कर दिया था। उसके बाद सायरा बानो की इस कदम को लोगो ने काफी सराह था।

भाजपा के बलवीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में शायरा अपने पिता इकबाल अहमद और अन्य रिश्तेदारों के साथ पहुंची और प्रांतीय अध्यक्ष भगत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भगत व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि भाजपा परिवार का हिस्सा बनने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रांतीय महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन, कोषाध्यक्ष पुनीत्त मित्तल, प्रवक्ता विनोद सुयाल, सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, सोशल मीडिया संयोजक शेखर वर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, शायरा के पिता इकबाल अहमद, चाचा हाफीज ताहित, काशीपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष बबलू चौधरी भी मौजूद रहे।

सायरा बानो को भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या कहा :-
मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा मुस्लिम बहनों को कानून बनाकर तीन तलाक से आजादी दिलाई गई। जिला ऊधम स‍िंह नगर की रहने वाली सायरा बानो जी ने महिला सशक्तिकरण व सच्चे रूप में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए मा० प्रधानमंत्री जी और भाजपा की प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है, अभिनंदन है।