चमोली : चारधाम यात्रा इन दिनों चरम पर है. चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं, मौसम की समस्या थमने के बाद यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें श्रद्धालुओं की हर संभव मदद कर रही हैं। बदरीनाथ धाम में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां एसडीआरएफ की टीम ने सांस लेने में तकलीफ से जूझ रही महिला श्रद्धालु का इलाज किया। जिससे महिला को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ा और अब वह स्वस्थ है।

गौरतलब है कि बद्रीनाथ मंदिर परिसर में ड्यूटी के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने एक महिला को सांस लेने में तकलीफ के साथ देखा। एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए महिला श्रद्धालु को ऑक्सीजन दी, जिससे उसकी सेहत में सुधार हुआ। उधर, बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़ा एक बच्चा अचानक बेहोश हो गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा बच्चे का तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श के लिए अस्पताल ले जाया गया।

वहीं, बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है। बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से पुलिस-प्रशासन के सामने चुनौतियां कम नहीं हैं. एक ओर मौसम की मार तो दूसरी ओर धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को काबू में रखना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से जान बचाई जा रही है और मौके पर ही उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है.

लव जिहाद : हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाल आरोपी की पिटाई की, पुलिस में तहरीर दी