विकासनगर नगर क्षेत्र में लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. कुछ ही देर में बाजार पुलिस चौकी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. विकासनगर बाजार में धारा 144 लागू हो गयी है । विकासनगर में सभी दुकानें बंद हुई ।

बताया जा रहा है. समुदाय विशेष के लोगों ने किया कोतवाली विकासनगर का घेराव किया । इसके साथ ही संगठन के लोगों ने पुलिस चौकी बाजार विकासनगर का भी घेराव किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों पक्षों को तितर-बितर कर मामला शांत कराया।

विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने बताया कि दो युवतियों से छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था. दूसरे पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष ने घर में आकर मारपीट की है. उनके द्वारा भी तहरीर दी गई है। इसे लेकर दोनों पक्ष उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. हमने लोगों की पहचान कर ली है. निवारक उपाय किये जायेंगे. जिनका भी नाम आएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में अब इस परीक्षा पर भी उठे गंभीर सवाल, बेरोजगार संघ पहुंचा आयोग, दिया ज्ञापन