चमोली : जोशीमठ के गरीब भूस्खलन पीड़ितों को सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड की ओर से राहत सामग्री मिली. जोशीमठ के दोडिल सुई सुनील वेदवेदांग गुरूद्वारा सहित सेवा इंटरनेशनल के प्रबंधक मायाधर साहू ने बताया कि सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड ने 150 जरूरतमंदों को मानवीय सामग्री उपलब्ध कराई। संकट के इस समय में, सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

आपको बता दें कि सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड ने 2013 से चमोली और रुद्रप्रयाग के कई गांवों में आपदा प्रबंधन समेत स्वरोजगार कार्यक्रमों पर काम किया है. इस मामले में नीमा तड़ियाल ,शकुन्तला डोभाल ,पुष्पा ,रघुबीर नेगी ने साथ काम किया है .