श्रीकांत त्यागी केस: नोएडा की ओमेक्‍स ग्रेंड सोसाइटी में महिला से अभद्रता और मारपीट के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी की लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में मिली है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है। संभावित ठिकानों की तलाश की जा रही है.

नोएडा पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि श्रीकांत त्यागी के हरिद्वार में होने के फुटेज से जानकारी मिली है. ऋषिकेश में उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर ली गई है। उत्तराखंड पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की पूरी मदद कर रही है.

नोएडा पुलिस ने ऋषिकेश पुलिस से मांगी थी मदद

उधर, ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी का कहना है कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी को लेकर नोएडा पुलिस ने फोन कर मदद मांगी थी. हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रीकांत त्यागी की लोकेशन बताई जा रही थी।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सैनी ने बताया कि बीती सुबह नोएडा पुलिस का फोन आया था. उसके बाद दोपहर ढाई बजे नोएडा पुलिस को फिर फोन आया कि हम नहीं आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि श्रीकांत त्यागी की लोकेशन कहीं और मिलने की वजह से नोएडा पुलिस यहां नहीं पहुंची.

अभी तक कहीं से भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है

उधर, हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मामले से इनकार किया है. उनका कहना है कि नोएडा पुलिस ने भी उनसे इस संबंध में संपर्क नहीं किया है और श्रीकांत त्यागी के हरिद्वार में उपस्थित होने के बारे में कहीं से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.