टिहरी : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में बैक डोर नियुक्तियों की शिकायत की जांच के निर्देश उच्च शिक्षा सचिव को दिये हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा श्रम विभाग के प्रचलित दर पर आठ पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गयी है. इन पदों के लिए इंटरव्यू 7 जून को होगा.

श्रीदेव सुमन विवि में पिछले दरवाजे से भर्ती का आरोप : सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर देव की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को शिकायती पत्र सौंपा गया. पत्र में उन्होंने कहा है कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में पिछले दरवाजे से नियम विरुद्ध नियुक्तियां की जा रही हैं.

पुष्कर ने आरोप लगाया कि नियम विरुद्ध नियुक्तियों का यह नौटंकी विवि में 2022 से चल रहा है. श्रम विभाग ने विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर प्रोग्रामर, कनीय अभियंता, विद्युत मिस्त्री, प्लंबर एवं तीन तकनीकी सहायकों के एक-एक पद पर प्रचलित दरों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी की है।

शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप : श्रम विभाग के आदेश में साफ है कि जो संस्थान छात्रों से कोई फीस नहीं लेंगे, उन्हें ही न्यूनतम वेतन पर कर्मचारी रखने की अनुमति होगी. ये सरकार से अनुदान भी नहीं लेते हैं। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एक सरकारी विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय छात्रों से प्रवेश से लेकर परीक्षा शुल्क तक लेता है।

सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर देव ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय अपने चेहरों की नियुक्ति के लिए ऐसा कर रहा है। विश्वविद्यालय ने कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद पर भर्ती के लिए तीन बार विज्ञापन प्रकाशित किया है। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारी जानबूझकर कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं करते हैं।

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश : पुष्कर देव ने यह भी आरोप लगाया कि इस बात की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि विश्वविद्यालय बिना पद सृजित किए और बिना सरकार की अनुमति के नियुक्ति कैसे कर रहा है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने उच्च शिक्षा सचिव को 30 मई को मामले को देखने और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

क्या कहते हैं वित्त अधिकारी : वित्त अधिकारी नीलू वर्मा ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले चिकित्सा अवकाश से लौटी हूं । विश्वविद्यालय में नियुक्तियां श्रम विभाग की प्रचलित दरों पर की जा सकती है या नहीं इसकी स्पष्ट जानकारी मुझे नहीं है। सभी तथ्यों को देखने के बाद जानकारी दूंगा।

देहरादून मौसम: भारी बारिश से मसूरी के कैम्पटी फॉल में भीषण तबाही, बांदल और सौंग नदियों में बाढ़ जैसे हालात