पौड़ी : पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जिले में 12 से 22 दिसंबर तक होने वाले विशेष टीकाकरण सप्ताह की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई समझौता स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में सहन
नहीं किया जाएगा।

पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि दुर्गम इलाकों में कभी भी औचक निरीक्षण हो सकता है. निरीक्षण में गड़बड़ी या लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विशेष टीकाकरण सप्ताह की तैयारी बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए हैं.

डीएम ने घर-घर सर्वे और स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण को पूरा करने के लिए माइक्रो प्लानिंग पर गहनता से मंथन किया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण पखवाड़े के तहत आशा, एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मी अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर ही रहेंगे. औचक निरीक्षण कभी भी किया जा सकता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण में कोई भी कर्मी अनुपस्थित पाये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी. जिले में डेढ़ लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिले में विशेष टीकाकरण सप्ताह के तहत 167350 घरों में 80298 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जिसमें 172 वैक्सीनेटर तैनात रहेंगे।