श्रीनगर : जिला मजिस्ट्रेट गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में श्रीनगर तहसील सभागार में जन समस्याओं के समाधान के लिए आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 29 शिकायतें दर्ज की गईं. अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

वहीं, तहसील दिवस पर अलकनंदा बिहार से भवन का नक्शा स्वीकृत करने, ग्राम गहड़ तल्ली बसोलियों में रेलवे द्वारा किए जा रहे विस्फोटक से मकानों में दरार पड़ने तथा भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों का निस्तारण करने से संबंधित मामले प्रकाश में आए दिक्वाल गांव पंपिंग पेयजल योजना से जलापूर्ति ना होने, गंगानाली में आम रास्ता अतिक्रमण, मलगांव रुद्रलस्यूं से उत्तर जीवी प्रमाण पत्र से संबंधित, कटारखोली से आवेदक द्वारा कोविड-19 में मृत्यु से संबंधित मुआवजा की मांग, नगर निगम से नगर के अंतर्गत जलभराव, लोक निर्माण विभाग से संबंधित नाला निर्माण पानी निकासी के संबंध में शिकायत ग्राम स्वीत के आवेदक द्वारा प्रस्तुत की गई है।

मसूरी न्यूज़ : नगर प्रशासन पर मजदूर संघ ने जताई नाराजगी, नगर पालिका अध्यक्ष बोले- संज्ञान में नहीं मामला, सुलझा लिया जाएगा

जिस पर जिलाधिकारी ने रेल विभाग को प्रभावित व्यक्तियों के मुआवजे के संबंध में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश ,नगर निगम श्रीनगर को सभी जलजमाव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी में सुधार करने और नियमित रूप से कचरा संग्रहण और सफाई करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों को जिनकी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका संज्ञान लेते हुए निर्धारित अवधि में उनका निराकरण कर कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए.