श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही विधानसभा के दूर-दराज के गांवों में लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलने वाली है. क्योंकि सरकार इन गांवों के लिए 10 करोड़ की लागत से नई पेयजल योजनाएं बनाने जा रही है.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत करीब 10 करोड़ योजनाओं की मंजूरी मिल गई है. ऐसे में जल्द ही इन पेयजल योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा.

जल्द ही क्षेत्र के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्हें उम्मीद है कि इन योजनाओं से क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने से लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिलेगी.

विधायक कंडारी ने बताया कि कोटेश्वर झंडीधार पंपिंग पेयजल योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले 48 गांवों के लिए पांच करोड़ की लागत से वर्तमान में क्षतिग्रस्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नया निर्माण कार्य कराए जा रहा है। वहीं,
थाती डागर गुरुत्व पेयजल योजना, पारकोट गुरुत्व पेयजल योजना, कुलेड़ी गुरुत्व पेयजल योजना, मंजुली डागर पेयजल योजना, कुरोली- बैरागना पेयजल योजना, थाती बडियार पेयजल योजना, दालढुंग पेयजल योजना, धारी महरगांव पेयजल योजना, रिगोली मल्ली, क्वील आखरीखुंट योजना का बजट स्वीकृत कराया जा रहा है। इन योजनाओं की मंजूरी से देवप्रयाग विधानसभा के गांवों में पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा.