हल्द्वानी,

इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस साथ ही आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम। इस अवसर पर महाविद्यालय की दोनों नस इकाइयों द्वारा राज्य की परंपरा एवं संस्कृति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने सर्वप्रथम वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करी एवं कहां की जिन उद्देश्य को लेकर यह राज्य का गठन हुआ है हम सभी ने इसमें बढ़-चढकर भागीदारी करते हुए इसको आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉक्टर ललित जोशी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ऋतुराज पंत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव डॉ0 गीता पंत डॉ0 प्रभा शाह डॉ0 चम्पा जोशी आदि उपस्थित रहे। व्यापारी नेता प्रकाश जोशी ने राज्य स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों की पीड़ा उजागर की है। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण का मामला हो चाहे अन्य मामले राज्य आंदोलनकारियों की अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा कि तमाम ऐसे लोगों का चयन नहीं हो पाया जो असल में राज्य आंदोलन में प्रतिभाग कर गये। उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद भी किया।