देहरादून,

प्रदेश भर में 7 नम्बर को छात्रसंघ चुनाव होने है इसके लिए शुक्रवार से नामाकंन किए जाएंगे। डीएवी, डीबीएस, गुरूराम राया कालेज व एमबीपीजी में आज भी माहौल छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र राजनीति में रमा रहा और सभी संभावित प्रत्याशियों ने विद्यार्थियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज रमोला और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्याशी गौरव कांडपाल ने व्यापक जन संपर्क किया और विद्यार्थियों से अपील की विद्यार्थी परिषद पूरे वर्ष कॉलेज में छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहती हैं। सभी को संगठन के पक्ष में उन्हें समर्थन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज में माहौल संगठन के पक्ष में है और चुनाव में भगवा लहरायेगा। निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी ने भी अपने समर्थको के साथ संपर्क कर समर्थन की अपील की। चुनाव को देखते हुए कालेज परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा और महिला पुलिस भी लगाई गई थी। आज अध्यक्ष, छात्र उपाध्यक्ष, सचिव और उप सचिव के संभावित प्रत्याशियों द्वारा जन संपर्क किया गया और पूरा महाविद्यालय पैंपलेट से भरा दिखाई दिया। कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है और आज नामांकन पत्र की बिक्री हुई। कल 3 नवम्बर शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया जायेगा। महाविद्यालय परिसर में सिर्फ प्रत्याशी और उनका समर्थन व अनुमोदन करने वालो को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन कॉलेज परिसर से बाहर ही कर सकेंगे। 6 नवम्बर को जनरल गेदरिंग होगी और 7 को चुनाव होगा।