जागधार, नैनबाग :

स्टार ऑफ जौनपुर के तत्वधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मैं आज प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में 6 लोगों को विजेता घोषित किया गया है । विजेताओं के नाम इस प्रकार से है संदीप पुत्र सबल ग्राम ग्राम गजाकसेरा (श्रीकोट), अजय सिंह पुत्र बलवीर सिंह घंसी, निकेश पंवार पुत्र श्री कुशाल सिंह ग्राम कोटि , पुरुषोत्तम थपलियाल पुत्र हर्षमणि थपलियाल विरोड, सूरज चौहान पुत्र बलबीर सिंह भुटगांव, नीरज नेगी पुत्र सुरेंद्र सिंह नेग्याना।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में श्री जालम सिंह राणा जी तहसीलदार नैनबाग, विशिष्ट अतिथि दयाल सिंह बिष्ट प्रवक्ता गणित राजकीय इंटर कॉलेज म्यानि,कोरोना योद्धा हाकम सिंह तोमर चौकी इंचार्ज नैनबाग के रूप में मौजूद रहे।

हाकम सिंह तोमर चौकी इंचार्ज नैनबाग

इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक राजेंद्र सिंह कैंतूरा प्रधानाध्यापक, प्रदीप नौटियाल,अर्जुन सिंह पवार और मुख्य संयोजक के रूप में आशीष नौटियाल मौजूद रहे।
यह जो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी उसका मकसद था कि क्षेत्र में जितने भी प्रतिभा है उनको आगे लाने के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें की प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

मुख्य आयोजक राजेंद्र सिंह कैंतूरा

इस कार्यक्रम के आयोजक श्री राजेंद्र सिंह कैंतुरा ने बताया कि हम इस प्रकार के प्रतियोगिता करवाते रहते हैं, ताकि क्षेत्र से प्रतिभा निकल कर आए और यहां के बच्चों को आगे कंपटीशन की तैयारी करने के लिए ऑप्शन मिले। राजेंद्र सिंह ने कहा की हमारा प्रयाश आगे भी जारी रहेगा, हम आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाते रहेंगे। उन्होने सभी प्रतिभागियों को सुभकामनाये और धन्यवाद दिया।