रुद्रप्रयाग : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन उत्तराखंड के तत्वावधान में रुद्रप्रयाग में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली की शुरुआत आर्मी बैंड रुद्रप्रयाग के पास रुद्र कॉम्प्लेक्स से की गई। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रदेश नेतृत्व एवं गढ़वाल मंडल एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद मुख्य बाजार में रैली निकाली गई। ढोल नगाड़े व पुरानी पेंशन बहाली के नारों के साथ इस कार्यक्रम में हर कर्मचारी ने काफी उत्साह दिखाया।

इस जन जागरूकता रैली में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। रैली में हर कर्मचारी ने “पुरानी पेंशन बहाल करो, एनएमओपीएस” के नारे वाली तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें – पुरानी पेंशन बहाल करो, पेंशन की बात कौन करेगा, वह देश पर राज करेगा. एनएमओपीएस संगठन जिंदाबाद आदि लिखा गया और इसी तरह के नारे लगाए गए।

सूर्य सिंह पंवार प्रदेश प्रवक्ता पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली प्रदेश महासचिव मुकेश रतुड़ी व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में उत्तराखंड में यह लड़ाई जोर-शोर से लड़ी जा रही है. कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग जिला प्रभारी एवं मीडिया प्रभारी उत्तराखंड मनोज अवस्थी, जिला अध्यक्ष सौम्या ढोडियाल, उपाध्यक्ष एसएस राणा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, टिहरी जिला मीडिया प्रभारी कीर्ति भट्ट सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे .

उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रीय आंदोलन के अथक संघर्ष से अब तक पांच राज्यों में यह लड़ाई जीतकर पुरानी पेंशन बहाल की जा चुकी है. और अब उत्तराखंड की बारी है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस लड़ाई को जीतने के लिए प्रांतीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में बेहतर रणनीति के साथ प्रभारियों की नियुक्ति की है. किसके नेतृत्व में हर जिले में किस तरह की रैलियां आयोजित की जाएंगी।

इस सफल रणनीति के लिए प्रांतीय नेतृत्व ने शांतुन शर्मा, मनोज अवस्थी, जगमोहन रावत, हर्षवर्धन जमलोगी, हेमलता कजारिया, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा का आभार व्यक्त किया और रुद्रप्रयाग जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा इस बेहतर कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल महामंत्री देवेंद्र पासवान ,सदाशिव भास्कर हरेंद्र सैनी सहित विभिन्न संघटकों के पदाधिकारी व कर्मचारी नेता भी मौजूद रहे.