टिहरी :

जनपद में इस समय अग्निकाण्ड घटनाओं की आवृत्ति अपने चरम पर हैं। जिनका सामना करने के लिए श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तराखण्ड पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा भी विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
इसी क्रम में फायर स्टेशन नरेंद्रनगर पर मोबाइल के जरिए सूचना प्राप्त हुई की स्थान खाड़ी से आगे 04 किलोमीटर दूर गजा वाली रोड पर जंगल में आग लगी है। प्राप्त सूचना पर तुरन्त स्टेशन प्रभारी महोदय श्री धीरज सिंह तड़ियाल* के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई| घटनास्थल पर जाकर देखा तो उक्त आग ग्राम पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कैंपस में लगी थी जो आवासीय/अनावासीय भवनों की ओर तेजी से बढ़ रही थी। फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल एक होज फैलाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर काबू किया गया गया।
इसके पश्चात फायर यूनिट द्वारा वहां उपस्थित जन-समूह को आग को रोकने व ऐसी घटना होने पर किये जाने वाले उपायों के बारे में तुरन्त इस प्रकार की घटना की सूचना फायर सर्विस को देने के लिये जागरूक गया।

08 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ लगातार जंग जारी है।
उक्त के अनुपालन व श्री महेश चन्द्र बिन्जोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में दिनांक 04/04/2021 लम्बगांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 08 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्त के पास से बरामद 08 पेटी ( 192 अद्धे) को पुलिस द्वारा कब्जे में लेते हुए अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
ज्ञातव्य है कि टिहरी जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया की अगुवाई में नशे/ड्रग्स के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है जिसके तहत विगत तीन माह में जनवरी से अब तक NDPS ACT में 19 अभियोगों* में कुल 19 अभियुक्त गिरफ्तार कर लगभग 10 किलो से चरस, 29 ग्राम स्मैक व 46 किलो से अधिक डोडा-पोस्त तथा 48 अभियोग आबकारी अधिनियम में दर्ज किये गये हैं, जिनमें कुल 2059 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 432 बीयर की बोतल व 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की जा चकी है। इसके अतिरिक्त 0.92 हेक्टेयर अफीम की अवैध खेती को भी नष्ट किया जा चुका है जिसमे कुल 41 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे भी यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।