टिहरी, PAHAAD NEWS TEAM


जनपद टिहरी के प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने जनपद टिहरी गढवाल के निर्माण खंड लोनिवि नई टिहरी को श्री बद्रीनाथ धाम हस्तांतरित न करने पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। वर्तमान में जिला मुख्यालय नई टिहरी में स्थित निर्माण खंड, लोनिवि को श्री बद्रीनाथ धाम हस्तांतरित किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं जिससे स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों गुस्से में हैं।
जानकारी के अनुसार ज्ञापन में जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्माण खंड, लो नि वि नई टिहरी को श्री बद्रीनाथ धाम हस्तांतरित न करते हुए यथावत रखने का अनुरोध किया है। ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया कि टिहरी बांध की सीमा 42 वर्ग किलोमीटर फैली हुई है जिसमें कि 5 झूला पुलों का निर्माण किया गया है। उक्त पुलों में से दो भारी वाहन पुल (डोबरा चांठी, चिन्यालीसौड़) तथा तीन हल्के वाहन पुल (स्यांसू, पीपल डाली, घोंटी) निर्मित है अत: इन पुलों के लिए नोडल डिविजन बनाया जाना चाहिए।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है, कि निर्माण खंड, लोनिवि नई टिहरी को यथावत रखा जाए एवं इस डिवीजन का मुख्यालय डोबरा या प्रतापनगर में स्थापित कर उक्त पुलों का रख रखाव, झील के चारों तरफ रिंग रोड, पर्यटन विकास के कार्यों तथा प्रतापनगर की सड़कों को इस डिवीजन में शामिल करा दिया जाए जिससे जनता की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।