टिहरी गढ़वाल : भारी बारिश के कारण जंगल गदेरे (मौंड खाला) उफान पर है। जिससे यहां बना अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वजह से टिहरी जिले की धनोल्टी तहसील के सीतापुर इलाके में यात्रा कर रहे करीब 40 से 50 पर्यटक फंस गए. धनोल्टी एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रायपुर से पर्यटक देहरादून घूमने आए थे।

गदेरा उफान पर आने और अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त होने से सभी लोग फंस गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और पुलिस ने गदेरे में रस्सी डालकर किसी तरह सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
सोमवार से अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन से राजमार्ग और संपर्क सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं।वहीं, पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा में सबसे ज्यादा 24 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 137 फीसदी ज्यादा है. सबसे कम बारिश उधमसिंह नगर में हुई है. जबकि पूरे राज्य में 12.5 मिमी बारिश हुई है।

बनाल क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई।