टिहरी गढ़वाल : सोमवार को जिला क्षेत्र अंतर्गत राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नागराजधार नगुण विकासखंड थोलधार का जमीनी निरीक्षण जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने किया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर, खेल मैदान एवं विभिन्न कक्षाओं, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, शिक्षा, कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी आज राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नागराजधर नगुण पहुंचे और विद्यालय परिसर, खेल मैदान व विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया. कम्प्यूटर कक्ष के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कम्प्यूटरों को साफ-सुथरा रखने एवं सभी कम्प्यूटरों की जांच कर उन्हें संचालित करने के निर्देश दिये गये.

जिसमें प्रयोगशाला कक्ष में उपकरणों के रख-रखाव की जानकारी ली गई तथा मध्याह्न भोजन में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई तथा कक्षाओं में बच्चों से उनके पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

जिलाधिकारी ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से उनके विज्ञान पर आधारित पाठ्यक्रम के बारे में पूछा और मिशन शतक की जानकारी देते हुए अधिक मेहनत करने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखने और रजिस्टर दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिलाधिकारी सहित टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार भी मौजूद रहे.