टिहरी गढ़वाल , पहाड़ न्यूज

रैली व स्वच्छता के माध्यम से नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।

बुधवार को जौनपुर प्रखंड नेहरू युवा केंद्र द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हटवाल गांव के छात्र-छात्राओं द्वारा पोलीथिन मुक्त गंगा ग्राम जागरूकता के लिए रैली, शपथ एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें नदियों को पॉलीथिन मुक्त करने के लिए सौग नदी के आसपास सफाई अभियान भी चलाया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य श्री नारायण प्रसाद सुयाल ने विद्यार्थियों को नमामि गंगे परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। तथा आसपास के लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करने को कहा।नदियों में कचरा न फेंकने के लिए सभी को जागरूक करने के मुख्य उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया।

छात्र-छात्राओं को प्रखंड यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने गंगा शपथ दिलाई. और कहा कि हम सब मिलकर गंगा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।सबसे पहले हम अपनी नदियों को स्वच्छ रखेंगे, उनमें कूड़ा-कचरा और पॉलिथीन न फेंके और इसके प्रति लोगों को जागरूक भी करें।इसके साथ ही शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बुधवार को सौग नदी में पॉलीथिन को किनारे से एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया।

इस कार्यक्रम में बबली डोभाल,  अनिता उनियाल, हेमा रावत, ऋषभ, कोमल बशिका नीरज आरूषी शालू आदि मौजूद रहे।