टिहरी गढ़वाल : शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली), टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय के करियर काउंसिलिंग एवं आईक्यूएसी प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में नरेंद्र नगर अनुमंडल पदाधिकारी डीएस नेगी ने समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए कई सुझाव दिए. साथ ही उन्होंने कई सफल लोगों का उदाहरण देकर बच्चों को समझाया और सबका ध्यान इस बात पर केंद्रित किया कि जीवन का उद्देश्य निर्धारित कर कोई कैसे सफल हो सकता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशि बाला वर्मा ने इस कार्यशाला में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि संस्कृत के श्लोक ” काक चेष्टा, वको ध्यानम, स्वान निन्द्रा, तथैव च अल्पाहारी, गृह त्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षनम द्वारा एक विद्यार्थी में क्या क्या गुण होने चाहिए और समय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस कार्यशाला में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों सहित राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री बैरवान ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.

काउंसिलिंग वर्कशॉप के समन्वयक डॉ. राम भरोसे ने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि कॉलेज में पहली बार करियर, काउंसिलिंग व क्यूएसी सेल द्वारा इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन कॉलेज में किया गया ।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की अध्यापिकाओं डॉ. सरिता देवी, डॉ० विवेकानंद भट्ट, डॉ० सुमिता पंवार, डॉ० बंदना सेमवाल, डॉ० मुकेश सेमवाल , श्रीमती रचनाराणा, श्रीमती रेखा नेगी, कु० अमिता, अंकित, नरेंद्र बिजल्वाण,नरेश, दीवान, श्रीमती सुनीता, मूर्ति लाल, राजेंद्र सक्रिय रूप प्रतिभाग किया और छात्र अंजलि, प्रियंका, काजल, मनीषा, अंजलि,नरेंद्र, मनीष, मोनिका, निकिता, सुमन, सिमरन, प्राची, निकिता आदि उपस्थित थे।

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : पहाड़ न्यूज़ की खबर का असर , एफआरओ की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होगी