टिहरी गढ़वाल : गुरुवार को टिहरी बांध परियोजना क्षेत्र के अधीन कोटी में टिहरी झील व पवन हंस हेलीपैड में माक ड्रिल कर स्थानीय व टीएचडीसी प्रशासन के साथ मिलकर टिहरी बांध सुरक्षा में लगी सीआइएसएफ ने राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया। माकड्रिल के दौरान टिहरी झील में अचानक पानी बढ़ने से चार स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के झील में फंसने की सूचना पर बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सीआईएसएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. झील। इसके अलावा हेलीपैड के पास बिजली गिरने से आग लगने की सूचना पर सीआईएसएफ फायर विंग, टीएचडीसी टिहरी और राज्य दमकल सेवा ने आग पर काबू पाया.

गुरुवार को टिहरी बांध परियोजना क्षेत्र के अधिन कोटी कॉलोनी स्थित टिहरी झील और पवन हंस हेलीपैड कोटी कॉलोनी पर अचानक आई बाढ़ और आकाशीय बिजली से आई प्राकृतिक आपदा से होने वाले आम जनमानस के जान एवं माल के नुकसान से बचाने के लिए राहत एव बचाव कार्य हेतु स्थानीय प्रशासन , टीएचडीसी प्रशासन व अन्य केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया गया।

मॉक अभ्यास के दौरान टिहरी झील में अचानक पाली बढ़ जाने के कारण चार स्थानीय लोगों और पयर्टको के झील निपटने की सूचना पर रेस्क्यू हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया . जिसमें एनडीआरएफ , एचडीआरएफ व सीआईएसएफ द्वारा चार व्यक्तियों को कुशलता पूर्वक निकाला गया ; इसके अतिरिक्त हेलीपैड के निकट आकाशिये बिजली गिरने से आग लगने की सूचना पर सीआईएसएफ फायर विंग टिएसडीसी टिहरी एव राज्य अग्निशमन सेवा द्वारा आग पर काबू किया गया , उक्त मॉक अभ्यास में सीआईएसएफ ,एनडीआरएफ , एसडीआरएफ , आईटीबीपी , टिएचडीसी टिहरी विभाग ,राज्य अग्निशमन सेवा , मेडिकल सेवाएं , पर्यावरण विभाग, वन विभाग एव पूरी टिहरी क्षेत्र के अधिन आपदा से संबंधित सभी विभागों ने भाग लिया।

मॉक अभ्यास को सफलतापूर्वक संपूर्ण किया गया तथा इस विभिन्न एजेंसी के मॉक अभ्यास के दौरान एचडी एम टिहरी श्रीमती अपूर्वा सिंह , टिएचडीसी टिहरी के अपर महाप्रबंधक श्री ए -एन त्रिपाठी व सीआईएसएफ के उप कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार उपस्थित थे।