टिहरी गढ़वाल : डा. एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी एवं सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वावधान में ”प्रथम टिहरी टी-10 लीग” क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ”आओ युवा, मैदान में जाओ” अभियान के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोड़ना है। .

मंगलवार का मैच ‘सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी’ और आईकेआर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें आईकेआर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने 05 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें विजय रावत ने 27 गेंदों में शानदार 80 रन बनाए और राहुल चौहान ने मात्र 08 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया.

आईकेआर एकादश की ओर से बंटी ने 02 और शहजाद व इमरान ने 1-1 विकेट लिया। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईकेआर इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 09 विकेट खोकर 116 रन बनाए। बंटी ने 28, शहजाद ने 21 और सुनील ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया।

सम्राट स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से राहुल व विपिन ने 02-02 विकेट तथा दौलत व विजय ने 1-1 विकेट लिए। विजय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में फ्रेंड्स क्लब ने सुरकंडा क्लब को 06 विकेट से हराया। सुरकंडा क्लब की ओर से नीतीश ने सर्वाधिक 50 व विश्वनाथ ने 20 रन व राहुल ने 02 विकेट लिए, 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्लब ने 7वें ओवर में जीत हासिल की, जिसमें विकास ने 38 व राजेश रावत ने रन बनाए. 16 रन का योगदान दिया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशदआलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, कैलाश रावत, आकाश, अर्जुन, संजय बिष्ट , प्रवेश ड़बराल, विजय रावत, हितेश, राहुल चौहान , किशन प्रसाद, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , संजय घिल्डीयाल, अमित बिष्ट , सुजीत,विकास गुसाई ,वसीम सिद्दीकी, दिवाकार बेलवाल आदि मौजूद थे।

आप सब लोग ये खबर भी पढ़े

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ : पहाड़ न्यूज़ की खबर का असर , एफआरओ की परीक्षा अब 26 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक होगी